अपना दल ने किया जैद वेग का सम्मान
अपना दल सोनेलाल प्रदेश कार्यालय लखनऊ में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एवं राज्य सरकार मंत्री आशीष पटेल की अध्यक्षता में नववर्ष के उपलक्ष में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें हसायन के गांव धुवई से पहंुचे जैद वेग को सम्मानित किया गया।
गत दो दिन पूर्व हुई बैठक में पूर्व विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल द्वारा मंच पर पार्टी को सदस्यो एवं पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को पटका पहनाकर एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया। तथा सभी को पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरानचिकित्सा मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रभारी, पश्चिम उत्तर प्रदेश डॉक्टर महेश चैधरी, शिव प्रताप सिंह, बिक्रम सिंह, एवं हाथरस से जिला अध्यक्ष रवि सरस्वती सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।