पेड से टकराई आॅक्सीजन सिलेंडर भरी मैटाडोर चालक फरार
आगरा अलीगढ रोड स्थित गांव समामई रूहल के निकट आॅक्सीजन सिलेंडरों से भरी मैटाडोर असंतुलित होकर पेड से टकरा गई। जिससे मैटाडोर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अलीगढ रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक मैटाडोर चालक आगरा की ओर से अलीगढ की ओर आॅक्सीजन सिलेंडर लादकर ले जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह गांव समामई से थोडी दूरी पर अलीगढ की ओर बढा तो मैटाडोर असंतुलित होकर सडक के किनारे एक पेड से जा टकराई। जिससे मैटाडोर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सूखा पुत्र दर्याब निवासी खजूरी सादाबाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर बजरंगदल के जिला संयोजक मोहित गौड अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गये। जहां बजरंगियों ने क्षतिग्रस्त मैटाडोर में फंसे सूखा को अथक प्रयास कर बाहर निकाला। उधर मौका पाते ही चालक मौके से भाग गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और के्रन मशीन के जरिए क्षतिग्रस्त मैटाडोर को सीधा कर अपने कब्जे में लिया। उधर समाचार लिखे जाने तक पुलिस मैक्स मालिक और चालक की तलाश में जुटी थी।