आगरा के राजा की मंडी चौराहे पर बाबू ने 50 हजार रुपये की रिश्वत ली, एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में रुपयों से भरे बैग के साथ बाबू को पकड़ लिया।
बेसिक शिक्षा विभाग से स्कूलों को मान्यता मिलती है। आगरा के बरौली अहीर स्थित केएसएसडी पब्लिक स्कूल के प्रबंधन अरविंद सिंह निवासी त्रिलोक अपार्टमेंट ताजनगरी फेस 2 ने अपने स्कूल की मान्यता के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि स्कूल की मान्यता के लिए मान्यता पटल के वरिष्ठ क्लर्क हर्ष बाबू ने 50 हजार रुपये मांगे, प्रबंधन ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन में कर दी।
राजा की मंडी चौराहे पर लिए 50 हजार रुपये
एंटी करप्शन टीम ने बाबू को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, प्रबंधन ने बाबू हर्ष शुक्ला से 50 हजार रुपये रिश्वत देने के लिए बात की। बाबू ने प्रबंधक को राजा की मंडी चौराहे पर बुलाया, राजा की मंडी चौराहे पर 50 हजार रुपये लेने के बाद बाबू ने बैग में रख लिया। इसी दौरान एंटी करप्शन की टीम पहुंच गई और 50 हजार रुपये से भरे बैग सहित बाबू को दबोच लिया।
एक लाख की मांग, 50 हजार में तैयार
प्रबंधक अरविंद सिंह का आरोप है कि मान्यता के लिए बाबू हर्ष शुक्ला ने एक लाख रुपये मांगे थे, लेकिन एक लाख रुपये ज्यादा बताने पर वह 50 हजार रुपये लेकर मान्यता देने के लिए तैयार हो गया। गुरुवार को पहले बाबू ने पालीवाल पार्क, विवि परिसर के गेट नंबर तीन पर बुलाया। शाम छह बजे बाबू को फोन किया तो उसने कहा कि वह अभी कार्यालय में है, इसलिए समय लग जाएगा। रात सात बजे उसने राजा की मंडी चौराहे के पास होटल व्रंदावन पर बुलाया। यहां बाबू हर्ष शुक्ला ने स्कूल के प्रबंधक अरविंद से 50 हजार रुपये रिश्वत के लिए उसे टीम ने दबोच लिया। थाना एत्माउददौला में मुकदमा दर्ज किया गया है।