LUCKNOW MURDER CASE:पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आई सच्चाई, क्रूरता से किए गए कत्ल, बहनों के साथ किया ये
लखनऊ हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। जिसने एक बार फिर बताया कि बाप और बेटे किस हद तक क्रूर और शातिर थे।
पांचों शवों का बृहस्पतिवार को डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। चार डॉक्टरों की टीम ने वीडियोग्राफी के दौरान तीन घंटे में पोस्टमार्टम किया। इस दौरान अरशद और उसके पिता की करतूत उजागर हुई। रिपोर्ट के मुताबिक पिता के साथ मिलकर अरशद ने तड़पा-तड़पाकर मां और बहनों की हत्या की थी।