नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष की हत्या, तेज धारदार हथियार से किया था हमला
बिहार में बेखौफ अपराधियों ने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष पर तेज धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिहार में बेखौफ अपराधियों ने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष पर तेज धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घर से जरूरी कार्य बता निकले थे
मृतक पैक्स अध्यक्ष के परिजनों का कहना है कि वरुण सिंह का किसी से दुश्मनी नहीं था। बताया जा रहा है कि वे अपने घर से जरूरी कार्य कह निकले थे। परिजनों ने बताया कि घटना जहां घटित हुई वहां अंधेरा था, जिसका फायदा उठाकर अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया। इधर पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर छानबीन की जा रही है। हत्या में जिसकी भी संलिप्तता होगी उसे बक्शा नहीं जाएगा। घटना के बाद जिप अध्यक्ष कृष्णा देवी यादव मृतक पैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह के घर पहुंची और उनके परिजनों का ढाढस बढ़ाया।