चलती कार बनी द बर्निग कार

आगरा अलीगढ रोड स्थित के एल जैन क्रीडांगन के सामने एक चलती कार में आग लग गई। जिस पर बडी मुश्किल से काबू पाया।
गुरूवार को मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक नगर निवासी प्रांजुल भारद्वाज अपने निजी कार्र से कार में सवार होकर अलीगढ जा रहे थे। तभी जैसे ही कार के एल जैन क्रीडांगन के सामने सोलंकी नर्सिंग होम पर पहुंची वैसे ही कार में आग लग गई। आनन-फानन में कार चालक कार से बाहर निकला इतनी ही देर में कार में लगी आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। जिससे राजमार्ग पर भीड जुट गई। लोगों ने बडी मुश्किल से आग पर मिट्टी पानी डालकर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। मगर कार जलने से हजारों का नुकसान हो गया।