घाघरा नदी में डूबे युवक का शव हुआ बरामद।
![](https://planetnewsindia.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-01-at-12.47.51-PM-1024x768.jpeg)
धौरहरा खीरी।
घाघरा नदी में डूबे युवक का शव हुआ बरामद।
सोमवती अमावस्या पर स्नान करने गया था युवक तलाशी अभियान में N D R F टीम को मिली सफलता।
धौरहरा खीरी।
सोमवार सोमवती अमावस्या पर्व पर अपने घर से घाघरा नदी में स्नान करने आए 26 वर्षीय युवक नहाते समय गहरे पानी में बह गया। सूचना मिलने पर पहुंची धौरहरा पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों से शव तलाश कराई लेकिन सफलता नहीं मिली थी शाम को N D R F टीम भी पहुंच गई थी।तलाशी अभियान में शव बरामद हो गया है।
सोमवार 30.12.24 में साल की आखिरी सोमवती अमावस्या पर्व पर जालिम नगर घाघरा नदी में स्नान करने आए 26 वर्षीय युवक शशिकांत पुत्र नंद लाल निवासी ऊचंगाव नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दिन भर तलाश कराई।मंगलवार को N D R F की टीम की तलाशी अभियान में शव बरामद किया गया।शव बरामद होने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।इस मामले में कोतवाल धौरहरा सुरेश मिश्रा ने बताया कि डूबने वाले स्थान से 50 मीटर के लगभग शव मिला।
मौके पर धारा विधायक विनोद शंकर अवस्थी भी पहुंचे और परिजनो को ढाढस बघाया और हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया