सरायकेला में पशु तस्करी कर रहे वाहन चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा
सरायकेला में पशु तस्करी कर रहे वाहन चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा
जमशेदपुर सरायकेला थाना अंतर्गत नई पुलिया के समीप गुरुवार देर शाम ग्रामीणों ने पशु तस्करी कर रहे एक वाहन का पीछा करते हुए उसे पकड़ कर वाहन चालक विश्वजीत दलाई को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने वाहन चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी सतीश बरनवाल ने बताया गुरुवार शाम को पुलिस को सूचना मिली ग्रामीणों ने एक वाहन को पकड़ा है. वहां पर छ बैल लदे हुए है. सूचना पर नई पुलिया पहुंची पुलिस ने जब वाहन चालक दंगारड़ीहा निवासी विश्वजीत दलाई से बैल संबंधित कागजात की मांग की गई तो उसके द्वारा कोई कागजात उपलब्ध नहीं करवाया गया.इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर वाहन संख्या जेएच 05डीडी -2047 जप्त करते हुए सभी बैल को थाना लेकर आई और वाहन चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.