शिकारपुर SDM ने की शराब की दुकानों की चेकिंग। बुलंदशहर संवाददाता P. Singh. आइये अब आपको बताते हैं पूरी खबर।
शिकारपुर SDM ने की शराब की दुकानों की चेकिंग।
बुलंदशहर संवाददाता P. Singh. आइये अब आपको बताते हैं पूरी खबर।
कल शिकारपुर एसडीएम श्री दीपक पाल जी ने लिक्वियर शॉप्स यानी शराब की दुकानों की चेकिंग की। और साथ में एक्साइज इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे। चेकिंग के दौरान पंडावल दोराहा पर एक शराब की दुकान है। उस पंडावल वाली दुकान पर अनियमितता पाई गई। जिसके चलते उसे दुकान पर फाइन लगाया गया। शिकारपुर एसडीएम श्री दीपक पाल ने बताया कि उस दुकान पर किसी दूसरी दुकान की लिक्वियर बेची जा रही थी। और जो उसकी दुकान का समान है उसके पास नहीं पाया गया। जिसके चलते उस दुकान पर फाइन किया गया।