Year Ender 2024: पेपर लीक की भेंट चढ़ी इस साल कई परीक्षाएं, युवाओं के सपनों से साथ खिलवाड़; इन एग्जाम पर आई आंच
Year Ender 2024: इस साल युवाओं में सबसे बड़ा मुद्दा पेपर लीक का रहा है। इन घटनाओं से छात्र न केवल हताहत हुए हैं बल्कि, उनके आत्मविश्वास को भी भारी ठेस पहुंची है। आइए एक साल के अंत में नजर डालते है कि इस साल कितनी परीक्षाओं की शुचिता पर आंच आई है।
Year Ender 2024: साल 2024 खत्म होने को है और नए साल के स्वागत की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। इस साल युवाओं में सबसे बड़ा मुद्दा पेपर लीक का रहा है। 2024 में पेपर लीक के मामले महीने-दर-महीने बढ़ते ही जा रहे है। इन घटनाओं से छात्र न केवल हताहत हुए हैं बल्कि, उनके आत्मविश्वास को भी भारी ठेस पहुंची है। दिन रात कड़ी मेहनत करके छात्र प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेते है, लेकिन पेपर लीक जैसी घटनाएं उनके सपनों पर पानी फेर देती है।
आईएससी केमिस्ट्री पेपर लीक
26 फरवरी को आईएससी के 12वीं कक्षा का रसायन विज्ञान का पेपर लीक होने की सूचना मिलने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। हालांकि, पेपर लीक है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं है। इन सबके बाद परीक्षा 21 मार्च को दोपहर 2 बजे आयोजित की गई।
यूपी बोर्ड कक्षा 12 जीव विज्ञान, गणित पेपर लीक
29 फरवरी को आगरा में यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास के जीव विज्ञान और गणित का पेपर लीक होने का मामला सामने आया। परीक्षा को शुरू हुए 01 घंटा 10 मिनट हुए ही थे कि आगरा में “आल प्रिंसिपल्स आगरा” नामक व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर लीक हो गए। हालांकि यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने दावा किया कि रिपोर्ट के अनुसार, प्रश्न पत्र विनय चौधरी नाम के एक व्यक्ति द्वारा दोपहर 3:10 बजे के आसपास “आल प्रिंसिपल्स आगरा” नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर वितरिक किया गया था। तब तक 1 घंटा 10 मिनट में परीक्षा संपन्न हो चुकी थी और सभी छात्र अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर अपने कमरों में शांतिपूर्वक परीक्षा दे रहे थे।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक
यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 17 व 18 फरवरी को आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद से ही पेपर लीक के आरोप लगने शुरू हो गए और दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की मांग उठने लगी। हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए 24 फरवरी को परीक्षा रद्द करने के निर्देश दिया और साथ ही 6 माह के भीतर दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की घोषणा की।
नीट यूजी पेपर लीक
5 मई, 2024 को नीट यूजी (NEET UG 2024) का रिजल्ट आया। जिसमें 67 छात्रों ने एआईआर- 1 रैंक हासिल की। इन सभी 67 छात्रों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए। छात्रों का यह आरोप है कि परीक्षा परिणाम में बेतरतीब ढ़ंग से नंबर घटाए या बढ़ाए गए हैं, जिससे रैंकिंग प्रभावित हुई है। 6 मई को पेपर लीक की आशंका पर पटना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। 11 मई को कथित तौर पर 13 लोगों की गिरफ्तारी हुई। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा।
यूजीसी नेट पेपर रद्द
एनटीए ने यूजीसी नेट पेपर को रद्द करते हुए कहा परीक्षा की इंटिग्रिटी से समझौता हुआ है। यूजीसी नेट जून परीक्षा 18 जून देश के तमाम शहरों में दो पालियों में पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी। 19 जून को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर क्राइम समन्वय केंद्र (I4C) से कुछ इनपुट मिलें। इन इनपुट से प्रथम दृष्टया संकेत मिला कि नेट परीक्षा का अनुशासन भंग हुआ है सम्भवता: पेपर लीक हुआ है। इसी वजह से इसे रद्द करने का फैसला लिया गया है।
नीट पीजी पेपर रद्द
23 जून को आयोजित होने वाली राष्ट्रिय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET PG 2024) रद्द कर दी गई। स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) ने इसकी जानकारी नीट पीजी परीक्षा की निर्धारित तिथि से एक दिन पहले दी। स्वास्थ मंत्रालय ने वजह बताते हुए कहा, कि कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की अखंडता पर आरोपों की हालिया घटनाओं को देखते हुए फैसला लिया गया है।
सीएसआईआर यूजीसी नेट पेपर रद्द
25 से 27 जून तक आयोजित होने वाली सीएसआईआर परीक्षा (CSIR UGC NET) को एनटीए ने स्थगित कर दिया है। एनटीए ने इसके पीछे कारण बताते हुए कहा है कि, कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों और संचालन से जुड़े मद्दों के कारण इस परीक्षा को स्थगित किया गया है।
एक और परीक्षा हुई थी रद्द
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 444 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित की थी, लेकिन यह परीक्षा का पेपर उत्तराखंड और राजस्थान में लीक हो गया था। यह पेपर Anydesk ऐप के जरिए लीक हुआ था।
राजस्थान पुलिस का पेपर भी हुआ लीक
इस साल सितंबर में राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2024 का भी पेपर लीक हुआ था। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की जांच में दो गिरोहों का खुलासा हुआ था। राजस्थान पुलिस में 859 पदों के लिए हुई इस भर्ती परीक्षा में 7.97 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे।
बिहार सीएचओ परीक्षा रद्द
दिसंबर के पहले हफ्ते ( 1,2 और 3 दिसंबर) में आयोजित होने वाली बिहार सीएचओ परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द कर दी गई। बिहार सीएचओ पेपर लीक मामले में अब तक 37 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह भर्ती राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार की ओर से निकाली गई थी। जल्द ही इस पेपर की नई तारीख जारी की जाएगी।
BPSC 70th CCE Exam में लगे पेपर लीक के आरोप
पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर 13 दिसंबर 2024 को बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाया। इसके अलावा अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा 12 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन 12:25 तक पेपर नहीं बांटा गया।
विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों में से एक ने बताया कि पेपर की सील अभ्यर्थियों के सामने खोली जानी चाहिए थी, लेकिन वह पहले से ही खुली हुई थी। इस एग्जाम सेंटर पर पेपर लीक हो गया है। एक दूसरे अभ्यर्थी ने कहा कि दूसरी मंजिल पर बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का पेपर सॉल्व करवाया जा रहा था। हालांकि आयोग ने पेपर लीक होने के इनकार करते हुए 34 अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। बापू परीक्षा केंद्र में पुन: परीक्षा 4 जनवरी को आयोजित होगी।
छत्तीसगढ़ सरकार ने 25 दिसंबर को अनियमितताओं के आरोपों के बीच राजनांदगांव जिले में पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया और मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। एक अधिकारी ने बताया कि राजनांदगांव की 8वीं बटालियन में चल रही भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताएं सामने आईं और 17 दिसंबर को लालबाग पुलिस स्टेशन में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कथित अनियमितताओं के सिलसिले में अब तक चार पुलिस कांस्टेबल, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के दो कर्मचारियों और एक महिला उम्मीदवार सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
Author: planetnewsindia
8006478914,8882338317