UP: ‘हमारे तीन आदमी मारे गए… फोन दो कॉल करनी है’, आतंकियों के एनकाउंटर के बाद पीलीभीत में हुई ये वारदात
Pilibhit News: खालिस्तान समर्थक आतंकियों के एनकाउंटर के बाद पीलीभीत से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बुधवार रात बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर किसान से फोन छीन लिया। उनसे कहा कि हमारे तीन आदमी मारे गए हैं, बाकी बिछड़ गए हैं। उन्हें कॉल करनी है।
पीलीभीत जिले में बुधवार की रात मझारा-चंदोई मार्ग से घर लौट रहे बाइक सवार किसान को बुलेट से आए तीन युवकों ने आवाज देकर रोका। उनसे मोबाइल फोन मांगा। फोन न देने पर कनपटी पर पिस्टल रखकर बोले, हमारे तीन आदमी मारे गए हैं। बाकी बिछड़ गए हैं। हमें उनसे बात करनी है। इसके बाद फोन छीनकर फरार हो गए। इस सूचना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसपी अविनाश पांडेय भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को परखा। किसान के पुत्र सुनगढ़ी थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
न्यूरिया क्षेत्र के मझारा फार्म निवासी ओमकार सिंह ने बताया कि बुधवार उनके पिता गुरनाम सिंह ट्यूबेल मोटर का सामान लेने के लिए पीलीभीत आए थे। इसके बाद वह मझोला-चंदोई मार्ग से घर लौट रहे थे। इस दौरान चंदोई और दहगला के बीच पीछे से बुलेट से आए तीन युवकों ने ‘भाई साहब रुको…’ की आवाज लगाई। इस पर उनके पिता ने बाइक रोक दी। तीनों बुलेट सवारों ने मुंह को छिपा रखा था। बाइक सवार युवक उतरा और पिता से मोबाइल फोन मांगने लगा।
कनपटी पर रखी पिस्टल
मुठभेड़ में मारे गए थे तीन आतंकी
पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में 23 दिसंबर की सुबह मुठभेड़ में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकी वरिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह और जसनप्रीत सिंह मारे गए थे। आतंकियों के पास से दो मॉडीफाइड एके-47, दो विदेशी पिस्टल, काफी संख्या में कारतूस के अलावा तीन मोबाइल फोन भी मिले थे। तीनों आतंकी पंजाब के रहने वाले थे।