Atul Subhash Case: सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस को 10 दिन हो चुके हैं.

Atul Subhash Case: सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस को 10 दिन हो चुके हैं. मामले में सलाखों के पीछे अतुल सुभाष की पत्नी समेत चार लोग हैं. बीती 14 दिसंबर, 2024 को कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. पत्नी निकिता समेत चारों लोग बीते पांच दिनों से हिरासत में हैं. ऐसे में सभी ये जरूर जानना चाह रहे होंगे कि निकिता और परिवार वालों ने पुलिस के सामने क्या क्या बताया है. अतुल सुभाष केस में वैसे तो बेंगलुरु पुलिस काफी गोपनीयता बरत रही है. मामले में फिलहाल पूरी जानकारी तो सामने नहीं आई, लेकिन कुछ ऐसे राज हैं, जो अतुल की पत्नी निकिता ने पुलिस के सामने खोले हैं. पुलिस की पूछताछ में निकिता सिंघानिया ने पति अतुल सुभाष के कई डार्क सीक्रेट बताए. निकिता ने कहा कि उसे और उसके परिवार को इस केस में बेवजह ही फंसाया जा रहा है. हमने अतुल से कभी कोई रकम मांगी और न कभी किसी और चीज की डिमांड रखी. इसके विपरीत अतुल के घरवालों ने उनके परिवार से दहेज के रूप में 10 लाख रुपयों की मांग की थी.