ठंड से नीलगाय की मौत, वन विभाग ने करवाया अंतिम संस्कार


हंटरगंज/चतरा:- ठंड का असर न केवल इंसानों, बल्कि जानवरों पर भी पड़ रहा है। ठंड के असर से वन्य जीव भी बेहाल हैं। गुरुवार को लगभग 10 बजे थाना क्षेत्र अंतर्गत कोबना गांव में ठंड से एक नीलगाय की मौत हो गई, जिसका अंतिम संस्कार वन विभाग की टीम ने करवाया।ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही गुड्डू मिस्री के घर के समीप खेत में एक नीलगाय बीमार पड़ी हुई है जिसका हालात बिगड़ती जा रही है, इसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से वन क्षेत्र पदाधिकारी सूर्यभूषण कुमार को दी। उसके बाद जानकारी मिलते ही वन विभाग पदाधिकारी चंदन सिंह और मवेशी चिकित्सक दांगी कोबना गांव घटना स्थल पर पहुंचे जहां चिकित्सक ने नीलगाय को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद वन विभाग की टीम ने शव को अंतिम संस्कार विधिवत रूप से करवा दिया गया। मौके पर वन विभाग पदाधिकारी चंदन सिंह, कोबना पंचायत वन विभाग समिति अध्यक्ष विनय कुमार यादव, मवेशी चिकित्सक दांगी एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहें।
वही वन विभाग पदाधिकारी चंदन सिंह ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई पशु बीमार दिखाई पड़ता है, तो टीम को सूचना देकर उनके आने तक पशु के पास आग जलाकर उसे गरमाहट दें, ताकि वह खतरे से थोड़ा बाहर निकल सके।
