आने वाले दिनों में महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी आईपीएस संजय पांडेय की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
पैसे वसूलने और झूठे केस दर्ज करने के मामले में ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 5 ने बुधवार को संजय पांडेय से पूछताछ की। यह पूछताछ करीब 3 घंटे चली। पांडेय दोपहर साढ़े 12 बजे क्राइम ब्रांच ऑफिस में पहुंचे थे और साढ़े 3 बजे बाहर निकले। पूछताछ क्या हुई, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई, लेकिन सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के चलते आने वाले दिनों में पांडेय की परेशानी बढ़ सकती है।ठाणे नगर पुलिस ने अगस्त 2024 में व्यवसायी संजय पुनमिया की शिकायत पर संजय पांडेय, रिटायर्ड एसीपी सरदार पाटील, पीआई मनोहर पाटील, एडवोकेट शेखर जगताप, व्यवसायी श्यामसुंदर अग्रवाल, शुभम अग्रवाल और शरद अग्रवाल के खिलाफ आरोपी को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर रुपये ऐंठने, कोर्ट को गुमराह करने इत्यादि का मामला दर्ज कराया था।