गाँगुडीह मध्य विद्यालय चोरी मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जमशेदपुर के सरायकेला जिले के खरसावां थाना पुलिस ने मध्य विद्यालय गाँगुडीह मे बीती रात हुई चोरी की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि बीते दिनों गाँगुडीह विद्यालय में अज्ञात चोर द्वारा स्टेनीलाइनर एक पीस, यूपीएस एक पीस, हेडफोन पार्ट्स पांच पीस, बक्सा दो पीस, कुर्सी 17 पीस, 5 पीस फुटबॉल तथा 5 टूल की चोरी की गई थी. वह स्कूल में चोरी की घटना की लिखित शिकायत बुधवार को स्कूल के संजीव कुमार महतो ने की थी. छापेमारी के दौरान गाँगुडीह गाँव के जीजार कुर्ली के घर से चोरी के जब्त की गयी. वहीं पूर्व मे भी इसका आपराधिक इतिहास रहा है.