बांकुड़ा जिला अध्यक्ष और संगठन के अन्य सदस्य बांकुरा जिला पुलिस अधीक्षक श्री भैवाब तिवारी (आईपीएस), अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ दोरजी (डब्ल्यूबीपीएस)
अतिरिक्त जिला आयुक्त श्री विवेक दत्तात्रेय भस्मे (आईएएस) भूमि विभाग, सर्कल इंस्पेक्टर श्री . दीपंकर भट्टाचार्य, रक्षित निरीक्षक श्री सब्यसाची मुखर्जी, ट्रैफिक ओसी श्री गौतम सेन एवं अन्य ने मानवविधाकार संस्था की आगामी दिनों की गतिविधियों पर विशेष चर्चा कर एवं संस्था के सभी आगामी कार्यक्रमों का प्रस्ताव रखते हुए इस दिन को सभी के साथ मिलकर मनाने का वचन दिया. वे भविष्य में हमेशा सभी लोगों के अधिकारों के पक्ष में थे और उन्होंने बताया कि वे भविष्य में आम लोगों के पक्ष में और अधिक हो सकते हैं। संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में पिछड़े लोगों के पीछे खड़ा होना और समाज में दबे-कुचले लोगों के पक्ष में खड़ा होना, असहाय लोगों के बारे में सोचना और इस बात पर नजर रखना है कि कोई पीछे न रह जाए। लोगों के बुनियादी अधिकारों से वंचित.
सभी उच्च पदाधिकारियों से बात करने के बाद संगठन के बांकुड़ा जिला अध्यक्ष शेख मोताहर हुसैन और संगठन के सदस्य शेख समीउर रहमान ने कहा कि सभी ने उनसे मुलाकात की और भविष्य के लिए उनका संदेश सुनने के बाद सभी ने संगठन के लिए शुभकामनाएं दीं और वे साथ रहेंगे. विशेष मामलों में और समयबद्ध तरीके से इस कार्यक्रम में हम और हमारी ओर से।