जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ चलाएं
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ चलाएं विशेष अभियान के तहत जुगसलाई पुलिस को एक कामयाबी मिली है.जुगसलाई पुलिस ने गरीब नवाज कॉलोनी स्थित रेलवे ट्रैक के पास छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक के पास से 40 पुड़िया ब्राउन शुगर वह 1700 रूपए बरामद किये. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम अल्ताफ उर्फ पिल्लू बच्चा है.वह जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला है.पुलिस ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि इलाके में अड्डे बाजी व मादक पदार्थों की खरीद बिक्री की जाती है. अभियान के तहत पुलिस गस्ती कर रही थी. पुलिस के पहुंचने पर कुछ लोग भागने लगे, गश्ती दल ने पीछा कर एक युवक को पकड़ा जिसके पास से 40 पुड़िया ब्राउन शुगर और ₹1700 कैश बरामद हुए. पुलिस ने गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया.