महाकुंभ 2025 के लिए इंदौर से स्पेशल ट्रेन इंदौर मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी है। रेलवे मंडल इंदौर से महाकुंभ 2025 के लिए एक स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन 21 जनवरी 2025 को इंदौर से प्रयागराज के लिए रवाना होगी, जिसमें इंदौर, देवास, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर जैसे स्टेशन शामिल होंगे। यात्रियों को महाकुंभ में स्नान के साथ वाराणसी और अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने का भी अवसर मिलेगा। इस 5 रात और 6 दिन के टूर के लिए स्लीपर क्लास के लिए 19,950 रुपये और थर्ड AC के लिए 27,700 रुपये किराया होगा। बुकिंग IRCTC की वेबसाइट या अधिकृत एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है। इसके साथ ही, पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए कोच संयोजन में भी बदलाव किया गया है।
मीडिया रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट न्यूज