बिहार से गोवा जा रहे एक परिवार को गूगल मैप्स की मदद से घने जंगल में ले जाया गया, जहां उन्होंने रात जंगल में बिताईबिहार से गोवा जा रहे एक परिवार को गूगल मैप्स की मदद से घने जंगल में ले जाया गया, जहां उन्होंने रात जंगल में बिताई
उज्जैन से गूगल मैप के आधार पर रात में कार से गोवा जा रहा बिहार का एक परिवार कर्नाटक के खानपुर के भीमगड़ा अभयारण्य के जंगल में पहुंच गया। जंगल में मोबाइल 438 नेटवर्क नहीं होने के कारण परिवार को जंगल में रात गुजारनी पड़ी. ”सुबह परिवार कुछ दूर गया और पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया. पुलिस टीम ने उसकी लोकेशन ली और परिवार को जंगल से बाहर मुख्य सड़क पर ले