जमशेदपुर : विश्व हिंदू परिषद(विहिप) की जमशेदपुर युवा इकाई बजरंग दल के सयोजक चन्दन दास के नेतृत्व में जुबली पार्क मे नशा मुक्ति अभियान को लेकर रन फॉर हेल्थ का और कब्बडी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हिंदू युवा नशा छोड़ो, देश की दिशा दशा मोड़ो नारा रहा. जमशेदजी टाटा के मूर्ति के पास से रन फॉर हेल्थ के तहत नशा नहीं करने का संकल्प और शपथ लिया गया. उसके बाद रन फॉर हेल्थ के तहत संगठन के कार्यकर्ताओं ने दौड़ लगाकर लोगों से नशा नहीं करने और नशा छोड़ने का आह्वान किया. झारखंड के तत्वाधान में प्रदेश के सभी प्रखंडों मे 23 नवंबर से 30नवंबर तक संस्कार सप्ताह के तहत रन फॉर हेल्थ मे नशा मुक्ति अभियान संस्कार सप्ताह का कार्यक्रम चल रहा है.