Location Patna mokama Sudhanshu Ranjan Slug मोकामा – भांजे ने मामा को गोलियों से भूना, मौत! एंकर -मोकामा बाजार में एक व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या, मोकामा थाना की घटना, पुलिस ने हत्या की पुष्टि की, सूत्रों के अनुसार जमीन विवाद में भांजे ने ही की मामा की हत्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, आला अधिकारी पहुँचे घटनास्थल पर! मृतक की पहचान चंद्रमोहन सिंह, ग्राम – हरपुर, बेगूसराय के रूप में हुई है,मृतक का ससुराल वार्ड संख्या 21 चिंतामनीचक मोकामा में ही है! ये मोकामा बाजार के सुंदर मार्केट में चंद्रमोहन इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान चलाते थे, चंद्र मोहन दुकान बंद कर घर जा रहे थे इसी बीच सरे बाजार उन्हें गोलियों से भून दिया गया और आरोपी अँधेरे का फायदा उठाकर गलियों में भाग गया! प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के बहन की शादी भी मोकामा में ही थी, मृतक के परिजनों के अनुसार बहनोई अजय सिंह और भांजे कुणाल से मृतक का जमीन विवाद चल रहा था, इसी कारण घटना को अंजाम दिया गया है! पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज़ दिया है, और सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है! बाइट :- मृतक के ससुर