गुन्नौर किसान थू थू दिवस अब होगा 23 को जोश में गरजेगी भकियू असली


गुन्नौर भाकियू असली अराजनैतिक का धरना 17 दिन बीत जाने के बाद 20 अक्टूबर को तयशुदा कार्यक्रम थू थू दिवस मनना तय हुआ था। किसानों ने धरना स्थल पंचायत की थी। जिसमें किसानों ने महत्वपूर्ण पंचायत में अन्य सयुंक्त विषयों पर निर्णय लिया। जिसमें किसानों के घोषणा संगठन के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह ने पंचायत के दौरान 20 अक्टूबर को थू थू दिवस मनाना था। मगर रविवार की सप्ताहिक बाजार को लेकर किसानों ने 23 अक्टूबर को होना तयशुदा किया है । 23 अक्टूबर को ही जिला स्तरीय होने वाली मासिक पंचायत भी धरना स्थल पर की जाएगी । किसानों ने शासन प्रशासन से मांग में कहा कि भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी का तवादला होना कोई समाधान नही है। बल्कि व्यवस्था सुधार ली जाएगी। वही किसानों के धरना स्थल पर पहुंचें खुफिया एजेंसी की टीम को गुप्त सबूत दिए हैं ।
राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ऋषिपाल सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा योजनाओं का प्रचार प्रसार मेला लगा लगाकर किया जा रहा है। लेकिन जमीन की सच्चाई कुछ और वाया कर रही है।
यारा वीरा द्वारा छोड़ा गया प्रदूषित पानी की मांग वर्षो से उठती चली आ रही है।जिससे हजारों लोग बीमारियों का शिकार होते जा रहे है। लेकिन कोई कार्रवाई उद्योगपतियों के खिलाफ नहीं हो पाई।
महेश पंवारी ने दर्द बयां करते कहा कि मेरी जमीन यारा वीरा में चली गई । लेकिन मेरे परिवार की कोई मदद नहीं मिली।
महाराज सिंह ने कहा कि धरना आर पार का होगा चाहे जो मजबूरी हो हमारी मांग पूरी हो जयवीर सिंह यादव जाकिर हुसैन ने समर्थन में कहा कि हम जान दे देंगे पर यहां से उठकर नहीं जाएंगे इस मौके पर मोरध्वज यादव सिंह ,मोहन सिंह, लालाराम यादव, सूरजपाल सिंह हरिशंकर, मलखान सिंह, चंद्रकेश यादव होतीलाल ,कल्याण सिंह ब्रह्म सिंह ,कमलेश यादव ,ब्रजकुमार, हुकुम सिंह, पृथ्वी सिंह, नेमचंद, गिरधारी ,नेमसिंह ,बृजलाल, धर्मपाल ,रामकुमार ,मोजीराम, पप्पू, महेंद्र ,शीशपाल, संचालन देवेंद्र सिंह आद किसान मौजूद रहे ।
