दिल्ली – हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना है नारा के साथ 202 वा संडे प्लांटेशन

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के पर्यावरण विभाग के प्रोजेक्ट संडे प्लांटेशन के तहत हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना है नारा के साथ सदस्यो ने किया 202 वा वृक्षारोपण, यानी 202 वा रविवार को वृक्ष रोपण। एक बयान में फाउंडेशन के पर्यावरण विभाग के निर्देशक मनीष धौलाकांडी ने बताया की, इस प्रोजेक्ट की शुरुआत फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष राघव चंद्र नाथ ने किया था, नाथ ने 27 सितंबर 2020 को हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना है नारा के साथ वृक्ष रोपण का शुरुआत किया और युवाओं को इसके अंतर्गत वृक्ष रोपण करने को कहा। धीरे धीरे यह प्रोजेक्ट में देश- विदेश भर के यूबा जुड़ते गए और आज 4 अगस्त 2024 को प्रोजेक्ट के अंतर्गत 202 वा वृक्षारोपण किया गया। मनीष धौलाकंडी ने बताया की जो यूबा इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत जुड़ कर बृक्षारोप्पण करते है उन्हे उनके 20 वा वृक्षारोपण सफल होने के बाद ट्री लवर अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। यह अवार्ड प्रकृति के प्रति युवाओं के समर्पण का प्रतीक है, तथा उनके मेहनत का फल है। मनीष ने युवाओं से आग्रह किया इस प्रोजेक्ट से जुड़ कर वृक्षारोपण करने के लिए तथा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

मीडिया रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट न्यूज

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई