NITI Aayog Meeting : ममता बनर्जी ने कहा , मुझे बोलने नहीं दिया गया,

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

माइक बंद कर किया गया बंगाल का अपमान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने नीति आयोग की बैठक से वाकआउट कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे बोलने नहीं दिया गया. मेरा माइक बंद कर दिया गया. अन्य राज्य के मुख्यमंत्रियों को अपनी बात रखने का मौका दिया गया. लेकिन मुझे 5 मिनट का भी समय नहीं मिला. माइक बंद करके मेरा अपमान किया गया है. बंगाल का अपमान हुआ है. मैंने कहा कि आपको (केंद्र सरकार) राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए. यह अपमानजनक है.ममता बनर्जी ने कहा इस बैठक के जरिये सीधे तौर पर बंगाल का ‘अपमान’ किया गया है. उन्होंने कहा, विपक्ष के बीच बैठक में मैं अकेली मौजूद थी. लेकिन इसके बावजूद मुझे मेरी बात कहने का मौका नहीं दिया गया. मैं कुछ और कहना चाहती था. लेकिन उससे पहले ही माइक बंद कर दिया गया यह अपमान है. ममता ने कहा कि वह इसके बाद नीति आयोग की किसी भी बैठक में शामिल नहीं होंगी.
Anand Mohan Jha
Planet News

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई