गुजरात की फैशन डिजाइनर से 90 लाख की ठगी… आरोपी ने गोवा और सूरत ले जाकर होटल में किया रेप

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

रिपोर्टर रजनीश पाण्डेय सुरत गुजरात प्लानेट न्यूज

Gujarat News: सूरत (Surat) की रहने वाली फैशन डिजाइनर (fashion designer) के साथ उसके 15 साल पुराने दोस्त और उसके कुछ साथियों ने 90 लाख की ठगी करने के बाद युवती के साथ अलग-अलग होटलों में ले जाकर उसके साथ रेप किया. पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है, तीसरे साथी की तलाश कर रही है.गुजरात के सूरत (Surat) में एक फैशन डिजाइनर युवती (fashion designer) के साथ रेप किया गया. पीड़िता ने अपने 15 साल पुराने दोस्त सहित तीन लोगों के खिलाफ रेप और 90 लाख की ठगी का केस दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सूरत के उमरा थाना इलाके का है. यहां सिटीलाइट इलाके में रहने वाली फैशन डिजाइनर के 15 साल पुराने दोस्त ने उसके साथ 90 लाख की धोखाधड़ी कर ली. इसके बाद लड़की को सूरत और गोवा ले जाकर होटलों में रेप किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम परेश वाणीया है. इस पूरे मामले में परेश के साथ उसके दो और साथी भी शामिल थे. परेश वाणिया के साथ उसके एक साथी को अरेस्ट कर लिया है.सूरत पुलिस के डीसीपी विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि सूरत के उमरा थाने में मामला दर्ज हुआ था, जिसमें पीड़िता ने कहा था कि परेश वाणीया नाम का आरोपी उसको सूरत और गोवा के होटलों में बहला-फुसलाकर ले गया और दुष्कर्म किया. आरोपी ने 90 लाख रुपये भी हड़प लिए.

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई