Maharashtra Updates: 500 करोड़ के घोटाले में तीन गिरफ्तार; ठाणे में ट्रेनों से चोरी करने वाला आरोपी दबोचा

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

महाराष्ट्र में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश घोटाले में एक दंपति और उनके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तीनों ने “ट्रेड विद जैज़” नामक कंपनी के जरिए 11,000 से अधिक निवेशकों से धोखाधड़ी की, जिनमें करीब 1,500 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। आरोपी 4 प्रतिशत मासिक रिटर्न का झांसा देकर लोगों को निवेश के लिए लुभाते थे। कंपनी के अचानक कार्यालय बंद करने के बाद शिकायतों का सिलसिला शुरू हुआ, जिसके बाद गुजरात से तीनों को गिरफ्तार किया गया।

महाराष्ट्र के ठाणे से 3 वांछित गैंगस्टर गिरफ्तार - Crime Scan

ठाणे में सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) ने एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों में चोरी करने वाले 52 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 7.15 लाख रुपये के सोने के गहने और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी ने कई चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की है। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और स्टेशन पर निगरानी के आधार पर उसे दबोचा।

मुंबई के गोवंडी इलाके में शनिवार सुबह झुग्गी बस्ती में आग लगने की घटना सामने आई। आग में चार से पांच झोपड़ियां जल गईं, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

वहीं ठाणे की एक अदालत ने गवाहों के बयानों में विसंगतियों का हवाला देते हुए पत्नी की हत्या के आरोपी को बरी कर दिया है। इसके अलावा शिल फाटा इलाके में कार किराए के विवाद में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर किडनैप किए गए व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई