अलीगढ़ नुमाइश में सुरक्षा इंतजामों की पोल उस समय खुल गई, जब हुल्लड़ बाजार में लगे ब्रेक डांस झूले से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा 30 जनवरी की रात करीब 10:30 बजे हुआ, जब झूले की सीट में लगी सुरक्षा रॉड अचानक खुल गई और युवक ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, मथुरा के डीग गेट, गोविंद नगर निवासी मुईन अपने साले के साथ झूले का आनंद ले रहे थे। झूला पूरी गति में था, तभी सेफ्टी बैरियर हट गया और संतुलन बिगड़ने से युवक नीचे गिर गया। हादसे के बाद नुमाइश परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

घटना के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन नुमाइश के सभी झूलों का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और झूला संचालक की लापरवाही की जांच की जा रही है। प्रशासन ने सुरक्षा मानकों की समीक्षा के बाद ही झूलों को दोबारा चालू करने के संकेत दिए हैं।