अलीगढ़-हाथरस में बीएसएनएल के पांच उपकेंद्रों पर खुलेंगे नए आधार केंद्र

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

अब अलीगढ़ और हाथरस में लोगों को आधार कार्ड से जुड़ी सुविधाओं के लिए बैंकों और डाकघरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। बीएसएनएल के अलीगढ़, हाथरस, सिकंद्राराऊ, खैर और अतरौली स्थित कस्टमर सर्विस सेंटर पर नए आधार केंद्र खोले जाएंगे। यहां लोगों को नया आधार कार्ड बनवाने के साथ-साथ आधार में संशोधन कराने की सुविधा भी मिलेगी।

इन नए केंद्रों पर आधार सेवाओं के साथ-साथ बीएसएनएल ग्राहकों को नई सिम जारी कराने, पुरानी सिम बदलवाने, रिचार्ज और अन्य टेलीकॉम से जुड़ी समस्याओं के समाधान की सुविधा भी एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। इससे ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी और समय की भी बचत होगी।

यूआईडीएआई की पहल पर बैंकों और डाकघरों के बाद अब बीएसएनएल के उपकेंद्रों को भी आधार सेवाओं से जोड़ा जा रहा है। इससे जहां आम जनता को सहूलियत मिलेगी, वहीं बीएसएनएल को भी अपने नेटवर्क और सेवाओं को मजबूत करने में लाभ होगा।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई