जींद के नरवाना में दर्दनाक हादसा: मकान की छत गिरने से मां-बेटी की मौत, किराए पर रहता था परिवार

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सदस्य आशीष ने बताया कि वह मजदूरी करता है और गांधीनगर स्थित ढाणी में वह किराए के मकान में रहते हैं शनिवार सुबह काम पर निकल गया था। घर में उसके माता-पिता, पत्नी उषा, तीन बेटियां राधिका, सोनल और मायरा तथा भाई मनीष रहते हैं।

शहर के गांधीनगर स्थित ढाणी क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। वार्ड नंबर 14 की एक गली में स्थित मकान की छत अचानक गिरने से मां और बेटी की मलबे में दबकर मौत हो गई। हादसे के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार से माहौल दहल उठा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे अचानक एक तेज आवाज के साथ कमरे की छत भरभराकर नीचे गिर गई। उस समय कमरे में महिला उषा और उसकी छोटी बेटी मायरा मौजूद थीं। छत गिरते ही दोनों मलबे के नीचे दब गईं। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से मलबा हटाकर मां-बेटी को बाहर निकाला गया। उन्हें तुरंत नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से हादसे की जानकारी ली।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में छत जर्जर होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही नागरिक अस्पताल में मृतकों के परिजन और रिश्तेदार बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। इसी दौरान नरवाना विधायक एवं कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर गहरा शोक व्यक्त किया और ढांढस बंधाया। मंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार और प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है तथा हरसंभव आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है और हर आंख नम है।

सदस्य आशीष ने बताया कि वह मजदूरी करता है और गांधीनगर स्थित ढाणी में वह किराए के मकान में रहते हैं शनिवार सुबह काम पर निकल गया था। घर में उसके माता-पिता, पत्नी उषा, तीन बेटियां राधिका, सोनल और मायरा तथा भाई मनीष रहते हैं। आशीष के अनुसार हादसे के समय उसकी पत्नी उषा और छोटी बेटी मायरा कमरे में बेड पर बैठी थीं। उसकी मां वीना उनकी दो बेटी राधिका वैश सोनम को स्कूल छोड़ने के लिए हादसे से 5 मिनट पहले ही घर से स्कूल छोड़ने के लिए गई थी। जबकि पिता बीमारी के कारण आंगन में धूप सेक रहे थे। अचानक कमरे की छत गिरने से पत्नी और बेटी की जान चली गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है और हर आंख नम है। पुलिस द्वारा परिजनों से बयान लिए जा रहे हैं जिसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

बेहद दर्दनाक हादसा नरवाना के गांधीनगर स्थित ढाणी में हुआ है जिसमें मां और बेटी की छत के नीचे दबने से मौके परी मौत हो गई और ऐसे में परिवार के पास उनका ढांढस बंधवाने के लिए अस्पताल में परिजनों से मिले हैं और जो भी पीड़ित परिवार को सहायता मिल पाएगी उसे प्रकार से आर्थिक सहयोग उनको किया जाएगा। हम पीड़ित परिवार के इस दुख की घड़ी में उनके साथ है। -कृष्ण कुमार बेदी, कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार। 

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई