Saharanpur Crime: गंगोह में एक करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, 502 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

सहारनपुर जनपद के गंगोह क्षेत्र में पुलिस को मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन सवेरा 2.0 के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 502 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस कार्रवाई से जिले में नशा तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गंगोह बाईपास रोड स्थित विद्यार्थी तिराहे के पास देर रात करीब 11 बजे घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान थाना नकुड़ क्षेत्र के गांव घाटमपुर निवासी साहिब के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई।

सीओ अशोक सिसौदिया ने बताया कि आरोपी काफी समय से स्मैक तस्करी के धंधे में लिप्त था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि यह खेप उसे उसके एक साथी द्वारा दी गई थी, जिसे वह गंगोह क्षेत्र में किसी अज्ञात व्यक्ति को सप्लाई करने वाला था। पुलिस का मानना है कि इस मामले के तार अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी नेटवर्क से भी जुड़े हो सकते हैं।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस आरोपी के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की गहन जांच कर रही है, ताकि नशा तस्करी से जुड़े पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।

इस सफल कार्रवाई को कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार के निर्देशन में अंजाम दिया गया। टीम में उपनिरीक्षक अतुल कुमार, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, अंकुश गोदरा, उदित मलिक और सूरज शर्मा शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ जिले में अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj