बठिंडा में घर से मिली पिता-पुत्र की लाश: पहले बेटे की जान गई, फिर भूख प्यास से 80 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ा

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

पुलिस के अनुसार, संजय कुमार की पहले मौत हुई थी। उसके बाद चलने फिरने में असमर्थ रमेश कुमार की मौत भूख प्यास से तड़प कर हुई।

बठिंडा के रामपुरा सिटी पुलिस थाने के अधीन आते एरिया में एक बंद घर से पिता-पुत्र का शव बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने दोनों मृतकों रमेश कुमार (80) और संजय कुमार (50) के शव को सहारा जनसेवा संस्था की सहायता से सिविल अस्पताल पहुंचाया।

मृतक पिता पुत्र गाजियाबाद के रहने वाले थे और फिलहाल लंबे समय से रामपुरा में रह रहे थे। थाना सिटी रामपुरा पुलिस के इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि रमेश कुमार अपने पुत्र संजय कुमार के साथ पिछले लंबे समय से यहां रह रहे थे।

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी पिछले 12-13 दिन से अपने पिता और भाई को फोन कर रही थी। लेकिन जब किसी ने फोन नहीं उठाया तो वह अपने रिश्तेदारों के साथ रामपुरा में अपने पिता के घर पहुंची। घर खोलकर देखा कि दोनों पिता पुत्र मृत पडे़ थे।

एसएचओ हरबंस सिंह ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि संजय कुमार की करीब 12 दिन पहले मौत हो गई थी। उसके बाद चलने फिरने में असमर्थ रमेश कुमार की मौत भूख प्यास से तड़प कर हुई लगती है। उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है। फिर भी पुलिस जांच में जुटी है कि संजय कुमार की मौत पहले कैसे हुई थी। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM