पंजाब के अमृतसर में बुजुर्ग महिला का मर्डर कर आरोपी फरार हो गए। बुजुर्ग की हत्या की वारदात को घर पर किराये पर रहने वाले दो युवकों ने अंजाम दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

अमृतसर के मजीठा रोड इंदिरा कॉलोनी में 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान वीना रानी के रूप में हुई है, जो मजीठा रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी में अकेली रहती थीं। गुरुवार सुबह उनका शव घर के बेड पर खून से लथपथ हालत में मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
परिजनों के अनुसार, वीना रानी के घर में पिछले डेढ़ से दो साल से दो युवक किरायेदार के रूप में रह रहे थे। मृतका की बेटी सिम्मी ने पुलिस को बताया कि दोनों युवक पंजाबी भाषा बोलते थे और उनका व्यवहार सामान्य था, जिस कारण उन पर पहले कभी संदेह नहीं हुआ। हाल ही में दोनों में से एक किरायेदार का विदेश जाने के लिए वीजा लगा था।
परिवार का आरोप है कि घटना वाली शाम किरायेदारों ने वीजा लगने की पार्टी के बहाने सिम्मी के कज़िन (बुआ के बेटे) को घर बुलाया। उसे शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया गया। इसके बाद देर रात करीब एक बजे वीना रानी पर तेजधार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई।
सुबह पड़ोस की महिला ने बताया कि दरवाजा बंद होने और बाहर न निकलने पर शक हुआ। आवाज लगाने पर दरवाजा खुला मिला, जहां घर का सामान बिखरा पड़ा था और बेड पर शव मिला। पुलिस को मौके से संघर्ष के संकेत मिले हैं। घर में सोने-चांदी के गहने भी मौजूद नहीं थे, जिससे लूट के इरादे से हत्या की आशंका जताई जा रही है।
एसीपी सिटी-2 वनीता ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।



