महाराष्ट्र में ऑनर किलिंग जैसा मामला सामने आया है, जहां लव मैरिज से नाराज बहन के भाई ने अपने ही जीजा की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने कांच की बोतल से हमला कर युवक का गला काट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।


पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतक युवक और उसकी पत्नी ने करीब एक साल पहले परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था। इस शादी से लड़की का भाई लगातार नाराज चल रहा था और परिवार में इसे लेकर लंबे समय से तनाव बना हुआ था। बताया जा रहा है कि आरोपी भाई इस रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं कर पाया और इसी नाराजगी के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया।
घटना के दिन किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। इसी दौरान आरोपी ने पास में पड़ी कांच की बोतल उठाई और उसे तोड़कर अपने जीजा के गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद और लव मैरिज को ही हत्या की मुख्य वजह माना जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि वारदात में कोई और व्यक्ति शामिल था या नहीं। वहीं, मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों और स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गुस्सा और आक्रोश देखा जा रहा है।
इस घटना ने एक बार फिर समाज में लव मैरिज को लेकर होने वाले पारिवारिक विरोध और हिंसक मानसिकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि दोषी को कानून के तहत सख्त से सख्त सजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी।



