
जिले के सरिस्का टाइगर रिजर्व से सटे प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र में एक पैंथर के शिकार का हृदय विदारक मामला सामने आया है। झिरी ग्राम पंचायत के शाखा का गुवाड़ा में एक 2 वर्षीय पैंथर का शव पेड़ से लटका हुआ मिला, जिसके बाद वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी खेत मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 26 जनवरी की शाम की है, जब वनकर्मियों को सूचना मिली कि एक पैंथर पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ है। डीएफओ राजेंद्र हुड्डा और वन अधिकारियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए थानागाजी रेंज कार्यालय ले जाया गया।
शुरुआती जांच और ग्रामीणों से पूछताछ में खेत मालिक प्रभुदयाल मीणा की भूमिका संदिग्ध पाई गई, क्योंकि वह घटना के बाद से ही फरार था। वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने खेत में फसलों को जंगली सूअरों से बचाने के लिए लोहे का फंदा लगाया था। दुर्भाग्यवश सूअर की जगह पैंथर उस फंदे में फंस गया और घबराहट में दौड़ते हुए पास के पेड़ पर चढ़ गया, जहां फंदा और ज्यादा खिंच गया। फंदा पेट में कसने और दम घुटने के कारण पैंथर ने पेड़ पर ही दम तोड़ दिया।
तीन पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई है कि पैंथर की मृत्यु दम घुटने के कारण हुई थी। वन विभाग ने फॉरेस्ट एक्ट के तहत शिकार का मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।




