उत्तर प्रदेश के बरेली में निलंबित पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री को प्रशासनिक आदेश के तहत शहर से बाहर भेजे जाने के दौरान हंगामे की स्थिति बन गई। जैसे ही उनके बरेली से प्रस्थान की सूचना समर्थकों को मिली, बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और उनके काफिले को रोकने की कोशिश की। इस दौरान नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन के चलते कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अलंकार अग्निहोत्री की कार जैसे ही निर्धारित मार्ग से आगे बढ़ी, समर्थक सामने आ गए और वाहन के आगे खड़े होकर विरोध जताने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को संभालते हुए प्रदर्शनकारियों को हटाया और अधिकारी की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था।
गौरतलब है कि अलंकार अग्निहोत्री हाल ही में एक प्रकरण को लेकर निलंबित किए गए थे, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें बरेली से बाहर रहने का निर्देश दिया। इस कार्रवाई को लेकर उनके समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है। समर्थकों का आरोप है कि अधिकारी के साथ अन्याय हुआ है और निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।
वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी कार्रवाई नियमों के तहत की गई है और कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस का कहना है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।
फिलहाल बरेली में स्थिति सामान्य बताई जा रही है, हालांकि एहतियातन कुछ संवेदनशील इलाकों में पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रशासन का कहना है कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।

