Prateek-Aparna: प्रतीक ने अपर्णा यादव के साथ तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ‘ऑल इज गुड’, पहले खुद लिखी थी तलाक की बात

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

प्रतीक और अपर्णा यादव को लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हाल ही में प्रतीक ने अपर्णा यादव के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा— “ऑल इज गुड”। इस पोस्ट के सामने आते ही लोग हैरान रह गए, क्योंकि इससे पहले प्रतीक खुद सार्वजनिक रूप से अपने तलाक को लेकर पोस्ट कर चुके थे।

Prateek-aparna:प्रतीक ने अपर्णा यादव के साथ तस्वीर पोस्ट कर लिखा, 'ऑल इज गुड',  पहले खुद लिखी थी तलाक की बात - Prateek-aparna: Prateek Posted A Picture  With Aparna Yadav And Wrote This,Prateek-aparna:प्रतीक ने अपर्णा यादव के साथ तस्वीर पोस्ट कर लिखा, 'ऑल इज गुड',  पहले खुद लिखी थी तलाक की बात - Prateek-aparna: Prateek Posted A Picture  With Aparna Yadav And Wrote This,

गौरतलब है कि कुछ समय पहले प्रतीक ने सोशल मीडिया के जरिए अपने निजी जीवन को लेकर बड़ा खुलासा किया था और तलाक की बात लिखी थी। उस पोस्ट के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों के रिश्ते में सब कुछ ठीक नहीं है। हालांकि अब अपर्णा यादव के साथ साझा की गई तस्वीर और “ऑल इज गुड” का संदेश नए सवाल खड़े कर रहा है।

इस तस्वीर के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे रिश्ते में सुलह का संकेत मान रहे हैं, तो वहीं कुछ का कहना है कि यह सिर्फ एक सामान्य पोस्ट हो सकती है। फिलहाल प्रतीक या अपर्णा यादव की ओर से इस पोस्ट को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी इस पोस्ट को लेकर चर्चा है, क्योंकि अपर्णा यादव एक जानी-पहचानी राजनीतिक शख्सियत हैं। ऐसे में उनके निजी जीवन से जुड़ी हर गतिविधि लोगों की नजर में रहती है।

फिलहाल तस्वीर और कैप्शन ने अटकलों को और तेज कर दिया है। अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या दोनों की ओर से रिश्ते को लेकर कोई स्पष्ट बयान सामने आता है या नहीं।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई