बटाला में हत्या: मेडिकल स्टोर के मालिक को गोलियों से किया छलनी, डेरा बाबा नानक में सुबह हुई वारदात

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

रणदीप सिंह बेदी बुधवार सुबह अपना मेडिकल स्टोर खोलकर सफाई कर रहे थे। तभी दो अज्ञात हमलावर युवकों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

Medical store owner shot dead in Dera Baba Nanak

बटाला के कस्बा डेरा बाबा नानक में बुधवार सुबह करीब 9 बजे नकाबपोश हमलावरों ने एक मेडिकल स्टोर के मालिक को गोलियां मार दी। घायल मेडिकल स्टोर के मालिक को अमृतसर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान रणदीप सिंह बेदी निवासी डेरा बाबा नानक के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह रणदीप सिंह बेदी अपना मेडिकल स्टोर खोलकर सफाई कर रहे थे। तभी दो अज्ञात हमलावर युवकों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सूचना मिलते ही बटाला के एसएसपी डॉक्टर मेहताब सिंह डेरा बाबा नानक पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया जा रहा है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई