नर्मदापुरम समाचार: नर्मदापुरम जिले से एक अनोखी और काबिल-ए-तारीफ कला सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां के एक किसान ने अपनी कलात्मक प्रतिभा और रचनात्मक सोच से अनाज का इस्तेमाल कर यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं की तस्वीरें तैयार की हैं। किसान की इस अनूठी कला की चारों ओर सराहना हो रही है।


जानकारी के अनुसार, किसान ने गेहूं, चावल, दाल, मक्का सहित विभिन्न प्रकार के अनाज के दानों को बेहद बारीकी से सजाकर यह चित्र बनाए हैं। अनाज से बनी इन तस्वीरों में नेताओं के चेहरे के भाव, आंखें और आकृतियां इतनी स्पष्ट हैं कि पहली नजर में देखने वाला दंग रह जाता है।
किसान का कहना है कि खेती उनका मुख्य पेशा है, लेकिन उन्हें बचपन से ही कला में गहरी रुचि रही है। वे अपने खाली समय में अनाज से चित्र बनाकर यह संदेश देना चाहते हैं कि किसान केवल अन्नदाता ही नहीं, बल्कि कला और रचनात्मकता में भी आगे हैं। उन्होंने बताया कि एक-एक चित्र को तैयार करने में कई घंटे और कई बार कई दिन लग जाते हैं।
इस अनोखी कला को देखने के लिए आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी किसान की यह कलाकृति तेजी से वायरल हो रही है। लोग इसे ग्रामीण प्रतिभा और किसानों की बहुमुखी क्षमता का शानदार उदाहरण बता रहे हैं।
कला विशेषज्ञों का कहना है कि अनाज से इस तरह की चित्रकला बनाना आसान नहीं होता। इसके लिए धैर्य, एकाग्रता और कल्पनाशक्ति की जरूरत होती है। ऐसे प्रयासों को शासन-प्रशासन और सामाजिक संगठनों द्वारा प्रोत्साहन और मंच मिलना चाहिए।
नर्मदापुरम के इस किसान ने अपनी कला से यह साबित कर दिया है कि भारत का किसान सिर्फ खेतों तक सीमित नहीं, बल्कि कला, संस्कृति और रचनात्मकता के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बना सकता है। यह पहल युवाओं और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बन रही है।

