सीकर जिले में मां और बहन की एक ही दिन मौत से सदमे में आए 50 वर्षीय ओमप्रकाश ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उद्योग नगर थाना क्षेत्र में हुई घटना के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच की जा रही है।

राजस्थान के सीकर जिले में एक 50 साल के शख्स ने ट्रेन के आगे खुद कर सुसाइड कर लिया। मृतक का नाम ओमप्रकाश (50) पुत्र सोहनलाल निवासी लाडनूं है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि ओमप्रकाश के सुसाइड करने से पहले उसकी मां और बहन दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों की मौत के बाद सदमे में आकर ओमप्रकाश ने सुसाइड किया। मंगलवार को ओमप्रकाश के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
सीकर के उद्योग नगर थानाधिकारी राजेश कुमार बुडानिया का कहना है कि थाना इलाके में बीती शाम को दासा की ढाणी के पास एक आदमी के ट्रेन से कटने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस वहां पर पहुंच गई। मृतक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड के जरिए ओमप्रकाश के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों से बातचीत की तो पता चला कि ओमप्रकाश की मां खिरणी (84) सीकर के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट थी। 22 जनवरी को उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था। इसके बाद 26 जनवरी की दोपहर को उन्होंने दम तोड़ दिया। इससे पहले 26 जनवरी की सुबह जब उनकी बेटी किरण को मां की सीरियस कंडीशन के बारे में पता चला तो उसने दम तोड़ दिया।
पहले बहन और फिर मां की मौत हो जाने की वजह से ओमप्रकाश सदमे में चला गया। उसने अस्पताल में मौजूद अपने परिजनों को मां का शव लेकर लाडनूं भेज दिया और खुद सीकर रुक गया। सीकर में उसने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूद कर सुसाइड कर लिया। ओमप्रकाश की शादी नहीं हुई थी। इसलिए वह मां के साथ अपनी बहन के घर पर ही रहता था। ओमप्रकाश का भाई घनश्याम शिक्षा विभाग में अधिकारी है।


