Maharashtra: पानी की मोटर चालू करने पर छिड़ी जंग, ससुर ने बहू को बरहमी से डंडे से पीटा

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

महाराष्ट्र के एक जिले में पानी की मोटर चालू करने को लेकर परिवार के भीतर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसा तक पहुंच गया। आरोप है कि मामूली कहासुनी के बाद ससुर ने अपनी बहू पर डंडे से बेरहमी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

Maharashtra: पानी की मोटर चालू करने पर छिड़ी जंग, ससुर ने बहू को बेरहमी से  डंडे से पीटा

जानकारी के अनुसार, घर में पानी की मोटर चलाने को लेकर ससुर और बहू के बीच पहले बहस हुई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर ससुर ने डंडा उठाकर बहू की पिटाई कर दी। परिजनों और पड़ोसियों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत कराया गया और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घरेलू हिंसा के इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना ने एक बार फिर घरेलू विवादों में बढ़ती हिंसा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई