Mumbai: झांसे में लेकर बुजुर्ग से डाउनलोड कराया ‘सिग्नल ऐप’, ठग लिए साढ़े 16 लाख रुपए

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मुंबई। साइबर ठगों ने एक बार फिर शातिर तरीका अपनाकर मुंबई में एक बुजुर्ग व्यक्ति को अपना शिकार बना लिया। आरोपियों ने खुद को अधिकारी बताकर पीड़ित को झांसे में लिया और उससे मोबाइल में ‘सिग्नल ऐप’ डाउनलोड करवा लिया। इसके बाद अलग-अलग बहानों से बैंक संबंधी जानकारी हासिल कर करीब 16.5 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया।

साइबर ठगी का नया तरीका आया सामने, पार्ट टाइम जॉब दिलाने के बहाने गुरुग्राम  के युवक से लूट लिए 70 लाख - Cyber fraud new method a man in gurgaon lost 70

पुलिस के अनुसार, ठगों ने पहले फोन कर बुजुर्ग को डराया और खाते में संदिग्ध गतिविधि होने का दावा किया। भरोसा जीतने के बाद उनसे ऐप इंस्टॉल करवाया गया, जिसके जरिए ठगों ने मोबाइल और बैंक ट्रांजैक्शन तक पहुंच बना ली। कुछ ही देर में खाते से बड़ी रकम निकाल ली गई।

घटना का पता चलते ही पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें, और किसी के कहने पर मोबाइल में कोई ऐप डाउनलोड न करें।

पुलिस ने खासतौर पर बुजुर्गों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा है कि साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए जागरूकता बेहद जरूरी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई