Aparna-Prateik controversy: अपर्णा की चेतावनी, मेरे खिलाफ साजिश का करूंगी पर्दाफाश; प्रतीक ने भी की टिप्पणी

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

अपर्णा और प्रतीक के बीच चल रहा विवाद अब खुलकर सामने आ गया है। सोशल मीडिया और सार्वजनिक बयानों के जरिए दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में अपर्णा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनके खिलाफ एक सोची-समझी साजिश रची जा रही है, जिसका वह जल्द ही पर्दाफाश करेंगी।

मेरे और प्रतीक को अलग करने की साजिश रचने वालों की हो गई पहचान...' तलाक वाली पोस्ट पर बोलीं अपर्णा यादव - Aparna Yadav interview after Prateek Yadav divorce post lclg - AajTak

अपर्णा ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और गलत जानकारियां फैलाकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अब वह चुप नहीं रहेंगी और समय आने पर सभी सबूत सार्वजनिक करेंगी। अपर्णा का कहना है कि सच्चाई सामने आने के बाद कई चेहरे बेनकाब होंगे।

वहीं, इस पूरे विवाद पर प्रतीक ने भी प्रतिक्रिया दी है। प्रतीक ने अपने बयान में कहा कि वह किसी भी तरह की साजिश में शामिल नहीं हैं और जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वे निराधार हैं। उन्होंने कहा कि सच सामने लाने के लिए वह हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं और कानून पर उन्हें पूरा भरोसा है।

इस विवाद के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के समर्थकों के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है। कुछ लोग अपर्णा के समर्थन में खड़े हैं तो वहीं कुछ प्रतीक के पक्ष में अपनी बात रख रहे हैं। मामले ने अब निजी विवाद से निकलकर सार्वजनिक चर्चा का रूप ले लिया है।

कानूनी जानकारों का कहना है कि अगर दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप इसी तरह बढ़ते रहे तो मामला अदालत तक भी पहुंच सकता है। फिलहाल सभी की नजरें अपर्णा के उस कथित खुलासे पर टिकी हैं, जिसकी उन्होंने चेतावनी दी है।

यह विवाद आने वाले दिनों में क्या मोड़ लेगा, यह देखना दिलचस्प होगा, लेकिन फिलहाल यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj