UP: बाइक चलाने के बहाने बुलाया… गला दबाकर मार डाला, शौचालय में दफना दी लाश; कारोबारी के बेटे को था ये शौक

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को बाइक चलवाने के बहाने बुलाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि युवक का गला दबाकर जान ली गई और फिर सबूत मिटाने के लिए शव को शौचालय में दफना दिया गया। इस खौफनाक वारदात का मास्टरमाइंड एक स्थानीय कारोबारी का बेटा बताया जा रहा है।

Up:बाइक चलवाने के बहाने बुलाया... गला दबाकर मार डाला, शौचालय में दफना दी लाश;  कारोबारी के बेटे को था ये शौक - Businessman Son Kidnapped And Murder  Accused Lured Ayush On Pretext

पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक ने पहले मृतक से दोस्ती बढ़ाई और फिर उसे बाइक चलाने का शौक दिखाते हुए मिलने के लिए बुलाया। तय जगह पर पहुंचने के बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची और पास ही बने शौचालय में गड्ढा खोदकर लाश को दफना दिया।

घटना के कई दिनों बाद जब युवक लापता होने की शिकायत परिजनों ने दर्ज कराई, तब पुलिस ने जांच शुरू की। मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को अहम सुराग मिले। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गया और उसने पूरी वारदात कबूल कर ली।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को बाइक और रोमांच से जुड़े खतरनाक प्रयोगों का शौक था और इसी सनक में उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। आरोपी कारोबारी का बेटा होने के कारण शुरुआत में किसी को उस पर शक नहीं हुआ।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथ शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। शव को शौचालय से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में सभी साक्ष्य जुटाए जा चुके हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग इस वारदात से स्तब्ध हैं और सवाल उठा रहे हैं कि शौक और सनक किस हद तक इंसान को हैवान बना सकती है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj