यूपी दिवस पर सीएम योगी की बधाई: बोले- नीतिगत उदासीनता की बेड़ियों को तोड़ा,बीमारू से विकास का ग्रोथ इंजन बना

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने बीते वर्षों में नीतिगत उदासीनता की बेड़ियों को तोड़कर खुद को ‘बीमारू राज्य’ की छवि से बाहर निकालते हुए देश के विकास के ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित किया है।

यूपी दिवस पर सीएम योगी की बधाई:बोले- नीतिगत उदासीनता की बेड़ियों को तोड़ा, बीमारू से विकास का ग्रोथ इंजन बना - Cm Yogi's Greetings On Up Day: He Said, "we Have Broken The

सीएम योगी ने अपने संदेश में कहा कि उत्तर प्रदेश आज कानून व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश और रोजगार के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक समय प्रदेश को अव्यवस्था और विकास की कमी के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यूपी एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, औद्योगिक कॉरिडोर और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के जरिए नई पहचान बना रहा है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि डबल इंजन सरकार की नीतियों के चलते उत्तर प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और औद्योगिक नीतियों के जरिए लाखों करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं।

सीएम योगी ने प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, आध्यात्मिक परंपरा और ऐतिहासिक महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे धार्मिक केंद्रों का विकास प्रदेश की आत्मा और अर्थव्यवस्था दोनों को सशक्त कर रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र के साथ उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और समृद्ध बनाना है। यूपी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से प्रदेश के विकास में सहभागी बनने की अपील की।

उत्तर प्रदेश दिवस पर प्रदेशभर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी और सरकारी उपलब्धियों को दर्शाने वाले आयोजन किए जा रहे हैं, जिससे प्रदेश की प्रगति और विरासत को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई