पंजाब में अंबाला के युवक की हत्या: बर्थडे पार्टी में दोस्तों के बीच विवाद बना मौत की वजह, सीने में घोंपा चाकू

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

पंजाब के मोहाली में हरियाणा के अंबाला के युवक का मर्डर हुआ है। होटल में बर्थडे पार्टी का जश्न मनाया जा रहा था। इस दौरान दोस्तों के बीच बहस हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि युवक के सीने पर चाकू घोंप दिया।

Ambala boy murdered at birthday party in Mohali crime news

पंजाब में हरियाणा के युवक की हत्या हुई है। मोहाली के लालड़ू के पास चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर स्थित होटल में अंबाला के कुछ युवक जन्मदिन पार्टी मनाने पहुंचे थे। पार्टी के दौरान युवकों में बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि बर्थडे पार्टी में आया अंबाला के युवक को चाकू घोंप दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अमनदीप सिंह (27) पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी गांव डेहरी नजदीक पंजोखरा जिला अंबाला के तौर पर हुई है। घटना शनिवार रात 10.30 बजे की है।

लालड़ू पुलिस ने तीन युवकों समेत आधा दर्जन अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं सभी आरोपी फरार हैं, लेकिन पुलिस ने आरोपियों की दो कारें मौके से जब्त की हैं। जांच अभी जारी है।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रणवीर संधू ने बताया कि शनिवार को गांव मंडोर जिला अंबाला के प्रीत नामक युवक का जन्मदिन था। शनिवार रात एक दर्जन दोस्त अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर स्थित सरसीनी के पास क्रिस्टल होटल में बर्थडे पार्टी के लिए पहुंचे थे।

पार्टी के दौरान केक काटने के बाद जश्न मनाया जा रहा था। इस बीच कुछ दोस्तों में कहासुनी हो गई और अमनदीप बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहा था। बात इतनी बढ़ गई और इस बीच अमनदीप की छाती में चाकू लग गया और उसकी मौत हो गई। अमनदीप अभी अविवाहित था।

मृतक के भाई गगनदीप की शिकायत के मुताबिक चाकू जश्न निवासी छज्जू माजरा जिला अंबाला ने मारा। चाकू मारकर हमलावर फरार हो गए। जख्मी अमनदीप को नजदीकी अस्पताल एमएम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत करार दे दिया। पुलिस ने शव को डेराबस्सी सिविल अस्पताल में पहुंचाया।

पुलिस ने गगनदीप के बयान पर बर्थडे ब्वॉय प्रीत निवासी गांव मंडोर जिला अंबाला, जश्न निवासी छज्जू माजरा जिला अंबाला, हैप्पी निवासी मंडोर के अलावा उनके आधा दर्जन साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। डेराबस्सी सिविल अस्पताल में तीन डॉक्टर का पैनल बनाकर बॉडी का पोस्टमार्टम किया गया बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया। 

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई