‘अस्सी’ के लेखक को दी गई सबसे ज्यादा सैलरी, गौरव सोलंकी ने राइटर और स्क्रिप्ट को लेकर कही ये बड़ी बात

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Assi: अनुभव सिन्हा जल्द ही तापसी पन्नू के साथ फिल्म ‘अस्सी’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म के लेखर को सबसे ज्यादा सैलरी दी गई है। इस पर लेखक गौरव सोलंकी ने अपनी राय रखी है।
अस्सी' के लेखक को दी गई सबसे ज्यादा सैलरी, गौरव सोलंकी ने राइटर और  स्क्रिप्ट को लेकर कही ये बड़ी बात - Assi Writer Gaurav Solanki Got Highest  Salary Says Writer And
फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘अस्सी’ की घोषणा हो चुकी है। इस फिल्म में तापसी पन्नू अभिनय करती नजर आएंगी। फिल्म से लेखक गौरव सोलंकी भी जुड़े हैं। खबरें हैं कि वह इस फिल्म में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले क्रू मेंबर हैं। उन्होंने फिल्म से जुड़ने और सबसे ज्यादा सैलरी पाने पर अपनी बात रखी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है?

हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म ‘अस्सी’ का पोस्टर आया। इस पर लिखा था ‘मानो या न मानो, इस फिल्म में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला क्रू मेंबर लेखक है।’ गौरव सोलंकी ने पीटीआई से बातचीत में कहा ‘मुझे लगता है कि यह हिंदी सिनेमा में एक नया बेंचमार्क सेट करेगा। मुझे खुशी और गर्व है कि ऐसा हुआ है। यह सिर्फ पैसे की बात नहीं है; यह उस सम्मान की बात है जो बहुत पहले मिलना चाहिए था। इसलिए यह निश्चित रूप से पूरी लेखक कम्युनिटी के लिए एक अच्छी बात है क्योंकि स्क्रिप्ट किसी भी फिल्म की रीढ़ होती है।’
Assi Writer Gaurav Solanki got highest salary says writer and script is the key of a film
कागज पर होती हैं फिल्म
उन्होंने आगे कहा ‘चाहे वह कोई बड़ी फिल्म हो या छोटे बजट की फिल्म। वे सभी एक सादे सफेद कागज पर एक कहानी के रूप में शुरू होती हैं। हम इस फिल्म के साथ यह संदेश दे रहे हैं कि लेखकों और स्क्रिप्ट को वह सम्मान मिले जिसके वे हकदार हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म ‘अस्सी’ 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी यह फिल्म टी-सीरीज की तरफ से बनाई गई है। इसमें तापसी पन्नू के अलावा कानी कुसृति, रेवती, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, जीशान अय्यूब, नसीरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक और सीमा पाहवा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई