Rajasthan Weather News: बारिश और सर्द हवाओं से कांपा राजस्थान, तापमान में 10 डिग्री की गिरावट

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से कई जिलों में आंधी-बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि हुई, जिससे तापमान में करीब 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर सहित 15 शहरों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे रहा। बारिश के बाद सर्द हवाओं से ठंड बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार 24-25 जनवरी को मौसम साफ रहेगा, जबकि 26-27 जनवरी को फिर बारिश की संभावना है।

Rajasthan Weather News:बारिश और सर्द हवाओं से कांपा राजस्थान, तापमान में 10  डिग्री की गिरावट - Rajasthan Weather News: Cold Wave Intensifies In  Rajasthan, Temperature Drops By 10 Degrees - Amar Ujala

Rajasthan Weather News: राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से कई जिलों में आंधी-बारिश हुई, जबकि कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। मौसम में आए इस बदलाव के बाद तापमान में करीब 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। इसके चलते प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में 24 और 25 जनवरी को मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर-पूर्वी जिलों और पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है। हालांकि, 26 और 27 जनवरी को एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने की संभावना जताई गई है, जिसके असर से फिर से आंधी-बारिश हो सकती है। शुक्रवार को जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर समेत प्रदेश के 15 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। दोपहर बाद सिस्टम का असर कमजोर पड़ा, लेकिन सर्द हवाओं के चलने से ठंड और बढ़ गई।

शुक्रवार तड़के से जयपुर, सीकर, अजमेर, भरतपुर, अलवर, दौसा, नागौर सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलीं। बारिश के बाद दिनभर आसमान में हल्के बादल और धुंध छाई रही, जिससे धूप कमजोर पड़ी और तापमान में और गिरावट आई।

प्रदेश में दिन के समय सबसे अधिक ठंड सिरोही में दर्ज की गई, जहां अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा। सर्द हवाओं का असर जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में सबसे ज्यादा देखने को मिला, जहां लोग दिन में भी गर्म कपड़ों में ठिठुरते नजर आए। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 24 और 25 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 26 जनवरी से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

प्रदेश का तापमान –

23 जनवरी को राजस्थान के प्रमुख शहरों में तापमान इस प्रकार दर्ज किया गया। अजमेर में अधिकतम 17.5 और न्यूनतम 12.9 डिग्री सेल्सियस रहा। भीलवाड़ा में 24 और 15.8, अलवर में 19 और 7.5, जयपुर में 20.6 और 15 डिग्री दर्ज किया गया। पिलानी में अधिकतम 18 और न्यूनतम 12.5, सीकर में 16.5 और 12.5, कोटा में 24.1 और 19.4 डिग्री तापमान रहा। चित्तौड़गढ़ में अधिकतम 27 और न्यूनतम 16.4, उदयपुर में 25.4 और 14.4 डिग्री दर्ज हुआ। बाड़मेर में अधिकतम 19.8 और न्यूनतम 9.4, जैसलमेर में 17.8 और 6.2, जोधपुर में 19.9 और 9.9, बीकानेर में 17.4 और 9 डिग्री रहा। चूरू में 18.7 और 13.5, गंगानगर में 16.7 और 10.6, बारां में 24.4 और 15.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जालोर में अधिकतम 20.6 और न्यूनतम 10.4, सिरोही में 14.8 और 9.2, फतेहपुर में 18 और 13 डिग्री रहा। करौली में 23 और 15.2, दौसा में 23.6 और 13.9, प्रतापगढ़ में 24.3 और 15.6 तथा झुंझुनूं में अधिकतम 17.8 और न्यूनतम 12.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई