पंजाब में खुलेंगे 2500 पिंड क्लीनिक:मुख्यमंत्री सेहत योजना, 2356 हेल्थ पैकेज की सुविधा, तीन करोड़ लोगों को लाभ

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

पंजाब में अब 2500 पिंड क्लीनिक भी खोले जाएंगे। सूबे में 1000 मोहल्ला क्लीनिक संचालित हैं, जिनमें बेहतर इलाज मिल रहा है। इसी कड़ी में 500 और मोहल्ला क्लीनिक खोलने की तैयारी है।

2500 village clinics to open in Punjab CM Health Scheme launched

पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए राज्य के हर परिवार को सालाना 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने की मुख्यमंत्री सेहत योजना शुरू कर दी है। इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ वीरवार को मोहाली के विकास भवन में मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया। योजना के तहत पंजाब के करीब 65 लाख परिवारों यानी लगभग तीन करोड़ की आबादी को लाभ मिलेगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं में और विस्तार करने की योजना पर काम चल रहा है। 1000 मोहल्ला क्लीनिक संचालित हैं, जिनमें बेहतर इलाज मिल रहा है। इसी कड़ी में 500 और मोहल्ला क्लीनिक खोलने की तैयारी है। इसके अलावा पंजाब में अब 2500 पिंड क्लीनिक भी खोले जाएंगे। यह पहला चरण है। इस योजना के तहत पंजाब के हर पिंड में एक क्लीनिक खोला जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि यह पंजाब की पहली यूनिवर्सल हेल्थ केयर योजना है जिसके तहत सरकारी और निजी दोनों तरह के अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। योजना में 2356 हेल्थ पैकेज शामिल किए गए हैं जिससे लगभग हर बीमारी का इलाज संभव होगा। पहले राज्य में केवल 1600 पैकेज उपलब्ध थे। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि योजना के सुचारू संचालन के लिए सरकार ने पहले ही 1000 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान कर दिया है।

बीमा कंपनी से करार
हर परिवार को 10 लाख रुपये का कैशलेस स्वास्थ्य कवर देने के लिए पंजाब सरकार ने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के साथ समझौता किया है। योजना के अंतर्गत अभी तक 219 सरकारी और करीब 600 निजी अस्पताल सूचीबद्ध किए जा चुके हैं।

हेल्थ कार्ड सौंपकर की शुरुआत
केजरीवाल और मुख्यमंत्री मान ने मंच से चुनिंदा परिवारों को हेल्थ कार्ड सौंपकर योजना की औपचारिक शुरुआत की। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाबियों से मुफ्त इलाज का जो वादा किया था, उसे पूरा कर दिया गया है। उन्होंने इसे देश की सबसे बड़ी हेल्थ कवर योजनाओं में से एक बताया।

महंगे इलाज से मिलेगी राहत
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने खुद महंगे इलाज का दर्द देखा और महसूस किया है। पहले लोग बीमारी के डर से इलाज टाल देते थे कि जमीन बिक जाएगी या जमा पूंजी खत्म हो जाएगी। अब ऐसा नहीं होगा। पंजाब का हर परिवार सरकारी या निजी अस्पताल में सालाना 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकेगा। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से अपील की कि वे पूरी जिम्मेदारी से योजना को लागू करें। सरकार की ओर से भुगतान 15 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा।

पंजीकरण होते ही मिलेगा लाभ
योजना का लाभ लेने के लिए परिवारों को हेल्थ कार्ड जारी किए जाएंगे लेकिन पंजीकरण के साथ ही सुविधा शुरू हो जाएगी। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में पंजीकरण कराने पर व्यक्ति आधार कार्ड के जरिए तुरंत इलाज करवा सकेगा। हेल्थ कार्ड 15–20 दिनों में घर पहुंच जाएगा।

ऐसे होगा पंजीकरण

  • राज्यभर में 9000 पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे।
  • लाभार्थी परिवार को डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा।
  • फॉर्म में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण और वोटर आईडी की प्रति जमा करनी होगी।
  • गलत जानकारी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई हो सकेगी।
  • पंजीकरण के बाद एसएमएस से पुष्टि मिलेगी।

अपॉइंटमेंट स्लिप की व्यवस्था

  • भीड़ से बचने के लिए यूथ क्लब के प्रतिनिधि घर-घर जाकर अपॉइंटमेंट स्लिप देंगे।
  • योजना में कोई आय सीमा या पात्रता शर्त नहीं।
  • सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी भी शामिल।
  • पंजाब और चंडीगढ़ के किसी भी पैनल अस्पताल में इलाज संभव।
NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM