Cyber Crime: व्यापारी के करंट अकाउंट पर साइबर ठगों की काली नजर, आधे घंटे में साढ़े नौ लाख उड़ाए, मामला दर्ज

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

खैरथल में साइबर ठगों ने एक व्यापारी के करंट अकाउंट से करीब साढ़े नौ लाख रुपये उड़ा लिए। अचानक हुई इस बड़ी साइबर ठगी के बाद पीड़ित ने तत्काल साइबर पोर्टल और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।

Cyber Crime: Cyber Fraudsters Siphon Nine And A Half Lakh From Trader's  Account In 30 Minutes, Case Filed - Alwar News - Cyber Crime:व्यापारी के करंट  अकाउंट पर साइबर ठगों की काली

जिले में साइबर अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला खैरथल शहर से सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने एक व्यापारी के बैंक खाते में सेंध लगाकर महज 30 मिनट के भीतर 9 लाख 58 हजार 187 रुपये की रकम उड़ा ली।

यह मामला खैरथल शहर के वार्ड नंबर 26 स्थित मुरली कॉलोनी का है। यहां रहने वाले व्यापारी रवि कुमार के करंट अकाउंट को साइबर अपराधियों ने निशाना बनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 20 जनवरी की शाम 4 बजे के करीब अज्ञात ठगों ने तकनीकी माध्यमों से खाते की जानकारी हासिल कर एक के बाद एक कई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किए और आधे घंटे के भीतर खाते से बड़ी रकम निकाल ली।

जैसे ही पीड़ित रवि कुमार के मोबाइल फोन पर खाते से पैसे निकलने के मैसेज आए, वे चौंक गए। उन्होंने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए शाम करीब 4:30 बजे साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद वे सीधे खैरथल थाने पहुंचे और पूरे मामले की लिखित रिपोर्ट पुलिस को सौंपी।

खैरथल थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। थानाधिकारी रामकिशन (पु.नि.) के अनुसार इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम जांच में जुटी हुई है। फिलहाल ट्रांजेक्शन डिटेल, बैंक रिकॉर्ड, आईपी एड्रेस और तकनीकी लॉग्स की जांच की जा रही है, ताकि साइबर ठगों तक पहुंचा जा सके।

पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि वे अपने बैंक खातों और ऑनलाइन लेन-देन को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या मैसेज से दूर रहें।