Alwar: परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का बैग बस में छूटा, पीछा करते समय सड़क हादसे में चाचा की मौत; भतीजी गंभीर

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

Alwar: कठूमर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार नरेश मीणा की मौत हो गई, जबकि उनकी 19 वर्षीय भतीजी पायल मीणा गंभीर घायल हुई। बस में छूटा बैग लेने के दौरान हादसा हुआ।

Kathumar: A student bag was left behind on a bus after she took the REET exam

अलवर जिले में कठूमर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर सड़क मार्ग पर एक हृदयविदारक सड़क हादसा सामने आया है। मानपुर पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी 19 वर्षीय भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब चाचा अपनी भतीजी का बस में छूटा बैग वापस लेने के लिए रोडवेज बस का पीछा कर रहे थे।

बैग के चक्कर में हुआ हादसा
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सौंख निवासी पायल मीणा (19) जयपुर से रीट (REET) की परीक्षा देकर रोडवेज बस से कठूमर लौटी थी। बस स्टैंड पर उतरते समय पायल अपना बैग गलती से बस में ही भूल गई। उसे लेने स्टैंड पर आए उसके चाचा नरेश मीणा (25) को जब इसकी जानकारी मिली, तो वे तुरंत पायल को बाइक पर बैठाकर उसी रोडवेज बस का पीछा करने लगे ताकि अगले स्टैंड तक बस को पकड़ सकें।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
जैसे ही उनकी बाइक तसई ग्राम के पास मानपुर पुलिया पर पहुँची, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चाचा-भतीजी दोनों सड़क पर गिरकर लहुलुहान हो गए। सूचना मिलते ही कठूमर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लाया गया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
CHC प्रभारी डॉ. जवाहर सैनी और डॉ. हेमंत वर्मा ने जाँच के बाद नरेश मीणा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद उच्च केंद्र (हायर सेंटर) रेफर कर दिया गया है। मृतक नरेश मीणा की शादी वर्ष 2023 में ही हुई थी और उनकी महज 10 माह की एक मासूम बेटी है। इस घटना के बाद सौंख गाँव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।