Alwar: कठूमर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार नरेश मीणा की मौत हो गई, जबकि उनकी 19 वर्षीय भतीजी पायल मीणा गंभीर घायल हुई। बस में छूटा बैग लेने के दौरान हादसा हुआ।

अलवर जिले में कठूमर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर सड़क मार्ग पर एक हृदयविदारक सड़क हादसा सामने आया है। मानपुर पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी 19 वर्षीय भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब चाचा अपनी भतीजी का बस में छूटा बैग वापस लेने के लिए रोडवेज बस का पीछा कर रहे थे।
जैसे ही उनकी बाइक तसई ग्राम के पास मानपुर पुलिया पर पहुँची, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चाचा-भतीजी दोनों सड़क पर गिरकर लहुलुहान हो गए। सूचना मिलते ही कठूमर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लाया गया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
CHC प्रभारी डॉ. जवाहर सैनी और डॉ. हेमंत वर्मा ने जाँच के बाद नरेश मीणा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद उच्च केंद्र (हायर सेंटर) रेफर कर दिया गया है। मृतक नरेश मीणा की शादी वर्ष 2023 में ही हुई थी और उनकी महज 10 माह की एक मासूम बेटी है। इस घटना के बाद सौंख गाँव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।